यूट्यूबर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
विकासनगर। युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कोतवाली पुलिस ने यूट्यूबर अमित नाम के व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने इंदौर में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस जांच में युवती के कई वीडियो बनाने की बात सामने आई है।
आरोपी किशोरी के साथ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस को दी तहरीर में पछवादून क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि वर्ष 2022 में क्षेत्र में ही एक रिश्तेदार के शादी समारोह में उसकी मुलाकात सहसपुर के धर्मावाला निवासी अमित चौहान से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई। उन्होंने एक-दूसरे के फोन नंबर भी साझा किए। बताया कि इस बीच उन दोनों की बात होने लगी।
एक दिन अमित उनके रिश्तेदार के घर पर मिलने आया। तब, घर पर कोई नहीं था। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह युवती को मसूरी के एक होटल में ले गया, वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया कि उसके बाद अमित चौहान करीब दो साल तक अलग-अलग स्थानों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने कई अश्लील वीडियो भी बनाए।
आरोप लगाया कि 22 अक्तूबर 2023 से उसने अमित से मिलना छोड़ दिया। बताया कि नवंबर 2024 को इंस्टाग्राम पर उसके वीडियो वायरल कर दिए गए। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती का मेडिकल और बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। अमित के यूट्यूब पर 32.5 हजार सब्सक्राइबर हैं। हाल में उसने एक प्रादेशिक फिल्म में सह अभिनेता की भूमिका निभाई थी।
सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने का भी आरोप, मुकदमा दर्ज
47 अश्लील वीडियो की है चर्चा
सूत्रों के अनुसार खुफिया पुलिस भी पूरे मामले की काफी पहले से पड़ताल कर रही है। करीब 47 अश्लील वीडियो बनाने की बात सामने आ रही है। ये एक ही युवती के वीडियो हैं या अन्य के भी, इसकी भी जांच की जा रही है