Monday, December 30, 2024
Homeउत्तराखंडदुखद खबर:नहीं रहे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष बीडी...

दुखद खबर:नहीं रहे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी – Sainyadham Express

नहीं रहे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी

electronics

 

आज दिनांक 28-सितम्बर को वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री *अधिवक्ता बीo डीo रतूड़ी जी (77) का आज सायं 04-बजे निधन* होने पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शोक व्यक्त कर ईश्वर से उनकी आत्म शान्ति हेतु प्रार्थना की।

प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने दुखः व्यक्त करते हुये कहा कि उनका संघर्ष हमेशा याद रहेगा औऱ उनके अधूरे सपनों को पूर्ण करने हेतु आंदोलनकारी मंच लामबंद रहेगा। उन्होंनेकहा किपृथक राज्य आंदोलन मेँ स्वo बडोनी जी के नेतृत्व मेँ पृथक उत्तराखण्ड की लड़ाई मेँ बहुत संघर्ष किया। उन्होंने प्रारम्भ से हीं क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद मेँ अलग राज्य के लिये हमेशा सक्रिय रहें फिर चाहे वह जेल व गिरफ्तारी हो या धरना प्रदर्शन रहें हो या भूख हड़तालें रही हो या रेल रोको के साथ सभी जिलों मेँ जनजागरण व भ्रमण व गोष्टियों मेँ प्रतिभाग किया।

महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी व सलाहकार केशव उनियाल ने बताया कि बीo डीo रतूड़ी जी एक अधिवक्ता होने के साथ साथ वह 80-के दशक मेँ स्वo गुणानंद पथिक जी द्वारा रचित गढ़वाली रामलीला गढ़ रामायण मेँ कमेटी के प्रधान थे औऱ पूरे 14-वर्षों तक गढ़वाली रामलीला कमेटी से जुड़े रहें। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य मेँ संघर्ष करने वाले खासकर जो बीमार थे उनके आवास पर जाकर राज्य स्थापना दिवस से पूर्व संध्या पर उनके घर जाकर शाल ओढ़ाकर उत्तराखण्ड गौरव सेनानी नाम से सम्मानित किया था।

वह उक्रांद को लेकर हमेशा चिन्तित रहते थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गये। वह उक्रांद के टिकट पर टिहरी लोकसभा से सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं सभी विवाहित हैं। उनके एक पुत्र लोक निर्माण विभाग मेँ इंजीनियर पद पर हैं औऱ पुरानी पेंशन संगठन के महासचिव हैं
दूसरें पुत्र डॉक्टर हैं।

परिजनों के अनुसार *अन्तिम संस्कार कल 28-सितम्बर को प्रातः 09-30 बजे अपने आवास धर्मपुर सुमन नगर से हरिद्वार प्रस्थान करेंगे।*
शोक व्यक्त करने वालों मेँ आज मुख्यतः केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रवीन्द्र जुगरान , प्रदीप कुकरेती , सुलोचना भट्ट , रामलाल खंडूड़ी , गणेश डंगवाल , गौरव खंडूड़ी , राधा तिवारी , संतन रावत , विनोद असवाल , पुष्पलता सिलमाणा , तारा पाण्डे , मोहन थापा , सुबोधिनी भट्ट , सतेन्द्र नौगाँई , अरुणा थपलियाल , सतेन्द्र भण्डारी , बीर सिंह रावत , सुमित थापा , देवेश्वरी नेगी , राजेश्वरी रावत , सुलोचना गुसाईं , राजेश पान्थरी , सरिता जुयाल , राकेश नौटियाल , चन्द्रकिरण राणा , गौरव खंडूड़ी , प्रेम सिंह नेगी , विनोद असवाल , मोहन सिंह रावत , सतेन्द्र नौगांई , वीर सिंह रावत , विरेन्द्र पटवाल , लक्ष्मी बिष्ट रामेश्वरी बिष्ट , शकुन्तला खंतवाल , सुनील जुयाल , सुमित थापा , शकुन्तला रावत , राकेश नौटियाल , सहेन्द्र बिष्ट , आमोद पैन्युली , चन्द्र किरण राणा , संजय पुण्डीर , भानु रावत , संजय पुण्डीर , प्रभात डण्डरियाल , सुदेश सिंह , मोहन थापा , आदि रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments