Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखंडदुखद खबर:देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा 6 युवाओं की दर्दनाक मौत -...

दुखद खबर:देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा 6 युवाओं की दर्दनाक मौत – Sainyadham Express

देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा 6युवाओं की दर्दनाक मौत

electronics

Dehradun Car Accident: देहरादून में बड़ा सड़क हादसा… ट्रक और कार की टक्कर; छह लोगों की मौत

देहरादून में हुआ बड़ा सड़क हादसा,सड़क हादसे में 6 की मौत 3 लड़के और तीन लड़कियों की हुई मौत देर रात 2 बजे की घटना ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ हादसा एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है

देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी छात्र थे।

जानकारी के अनुसार, देर रात ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। इसमें छात्राएं भी बताई जा रही हैं। कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं।

दून हॉस्पिटल में कुल पांच शव पहुंचे। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। तीन मृतकों के शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि बाकी को जगह नहीं होने पर इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments