शेयर करें
बागेश्वर उत्तराखंड के रहने वाले प्रसिद्ध Radio Jockey और ओहो रेडियो के संस्थापक RJ काव्य को देश की राजधानी दिल्ली में आज दिनांक 9 दिसम्बर 2023 को प्राप्त हुआ है ‘हरि कृष्ण त्रिवेदी स्मारक युवा पत्रकार पुरस्कार,’ जो मीडिया समुदाय में एक महत्वपूर्ण पहचान रखता है, यह पुरस्कार हर वर्ष 35 वर्ष तक की आयु के किसी एक ऐसे मीडिया कर्मी को दिया जाता है जो ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहा हो RJ काव्य को यह पुरस्कार उनके रेडियो के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए जो ओहो रेडियो के रूप में एक अनूठी स्टार्टअप की स्थापना, रेडियो को बढ़ावा देना, और स्थानीय समुदायों के लिए एक उत्पाद बनाने में किया गया है।”
यह पुरस्कार दिया इंडिया इंटेनेशनल सेंटर में पद्मश्री पुष्पेश पंत, भारतीय जनसंचार संस्थान के गोविंद सिंह एवं वरिष्ठ मीडिया कर्मी राहुल देव ने।
Kavindra Singh
About Post Author
Post Views:
52