उत्तराखंड की इस सड़क में तेल ही तेल, कहीं बन ना जाए मौत का खेल : देखें वीडियो
उत्तराखंड की ये सड़क बन गई मखन जैसे,या फिर कुछ और एक के बाद एक टू व्हीलर फिसल कर हो रहे लोग
आखिर क्यों NH 7 पर एक के बाद एक टू व्हीलर फिसल कर घायल हो रहे लोग।
कुलदीप बिष्ट: पौड़ी
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ वाहन सवार एक के बाद एक गिरते देखे जा रहे हैं. साथ ही सड़क पर कुछ तेल जैसा पदार्थ पड़ा दिख रहा है. इसके साथ ही सड़क किनारे कुछ लोग बैठे घायलों की मदद करते देखे जा रहे हैं. जानकारी जुटाने पर पता चला कि ये वीडियो श्रीनगर गढ़वाल के एजेंसी मोहल्ले का है।श्रीनगर शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 पर आज सुबह से ही हादसों का सिलसिला जारी रहा. बताया जा रहा है कि सड़क पर तेल गिरा होने की वजह से कई दुपहिया वाहन फिसलकर पलट गए. जिससे लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय निवासी अनूप बहुगुणा ने बात करते हुए बताया रात के समय किसी वाहन से सड़क पर तेल गिर गया था. सुबह जब लोग सड़क से गुजर रहे थे, तो इस तेल पर फिसलने के कारण हादसे हो रहे हैं.