Monday, September 1, 2025
Homeउत्तराखंडभानिवाला में ईगास कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रेशमा शाह के गीतों...

भानिवाला में ईगास कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रेशमा शाह के गीतों पर जमकर लगा रांसू मंदाण तांदी – Sainyadham Express

भनिवाला में इगास पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यकर्म में रेशमा शाह के गाने पर खूब झूमे लोग

electronics

भनिवाला में इगास पर्व की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे पहाड़ी प्रजा मंडल भनिवाला ने प्रस्तुत किया। इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला के विधायक  बृजभूषण गैरोला । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध लोकगायिका युवा बिस्मिल्लाह खां पुरूस्कार से सम्मानित रेशमा शाह ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक झूम उठे और तालियों की गूंज से सभागार गूंज उठा।

रेशमा शाह के अलावा, लोकगायक नितेश भंडारी और दीपक कुमार ने भी अपनी गायन कला से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पारंपरिक भैला नृत्य और स्वादिष्ट भड्डू की दालभात रहा, जिसका आनंद उपस्थित सभी लोगों ने लिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली रूप से गिरिराज उनियाल ने किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो परंपरा और संस्कृति के सम्मान का प्रतीक था। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोग पहाड़ी वेशभूषा में सजधज कर आए थे, जिसने कार्यक्रम की पारंपरिक छटा को और अधिक बढ़ा दिया।

कार्यक्रम के आयोजन में दीपक पंवार और हरीश पंवार की टीम की मेहनत साफ दिखाई दी। यह टीम अक्सर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समुदाय को एकजुट करती रहती है।

मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों में श्री बृजभूषण गैरोला के साथ  बीर सिंह पंवार (अध्यक्ष पहाड़ी प्रजा मंडल),  नरेंद्र बलूनी (समाजसेवी),  विनय कर्णवाल (जिला महामंत्री भाजपा),  पुरुषोत्तम डोभाल (पूर्व प्रधान अठुरवाला),  संपूर्ण रावत,  संदीप नेगी (सभासद),  ईश्वर रौथाण (सभासद),  हिमांशु राणा (सभासद), और श्री प्रदीप नेगी (सभासद) सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने इस आयोजन को एक विशेष स्मृति बना दिया, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का एक अद्वितीय उत्सव था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments