Thursday, October 17, 2024
Homeउत्तराखंडइस डाकखाने से 1500खातेधारकों के लाखों की धनराशि अचानक हो गई गायब...

इस डाकखाने से 1500खातेधारकों के लाखों की धनराशि अचानक हो गई गायब ,जनता में भारी आक्रोश बुलानी पड़ी पुलिस – Sainyadham Express

Slug :बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा, 1500 खाताधारक ठगी के शिकार

electronics

एंकर :बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिससे 1,500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। पोस्टमास्टर के फरार होने के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ, जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करवाई और पाया कि उनके खातों में जमा की गई राशि अचानक से गायब हो चुकी है।
गुरुवार को सिमगढ़ी, मझेड़ा, और आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग कमेड़ीदेवी पोस्ट ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पासबुक में लाखों रुपये की जमाराशि दर्ज पाई, लेकिन ऑनलाइन जांच करने पर खाते में मामूली रकम दिखाई दी। बुजुर्ग शारदा देवी, जिन्होंने चार साल में ₹2 लाख की बचत की थी, अब उनके खाते में मात्र ₹2,000 बचे हैं। राकेश राठौर, जिन्होंने ₹12 लाख की एफडी की थी, उनके खाते में शून्य दिखाया जा रहा है।ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस बुलानी पड़ी, ग्रामीणों ने CBI मांग की जांच की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments