Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तराखंडश्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को कुम्भ मेले...

श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को कुम्भ मेले का निमंत्रण – Sainyadham Express

श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को कुम्भ मेले का निमंत्रण
 श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, कृष्णानगर, कीडगंज (प्रयागराज) की ओर से निमंत्रण
 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु-संतो के वरिष्ठ प्रतिनिधिमण्डल ने श्री महाराज जी से की भेंट
 श्री महाराज जी ने कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए दी अग्रिम बधाई

electronics

 

देहरादून। दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज प्रयागराज कुम्भ मेले में शामिल होंगे। शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के वरिष्ठ संतों का प्रतिनिधिमण्डल कुम्भ मेले का निमंत्रण लेकर श्री दरबार साहिब पहुंचा। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज वर्तमान में उदासीन भेष संरक्षण समिति के अखिल भारतीय अध्यक्ष भी हैं। उदासीन भेष संरक्षण समिति के अन्तर्गत उदासीन सम्प्रदाय के देश भर में 350 आश्रम एवम् संस्थान कार्य कर रहे हैं। कुम्भ मेला-2025 आयोजन के दौरान उदासीन भेष सरंक्षण समिति को विभिन्न गतिविधियों के लिए 1 लाख वर्ग फुट जमीन आवंटित की गई है।
शनिवार को श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार साधु-संतों का आदर सत्कार किया गया। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, कृष्णानगर, कीडगंज (प्रयागराज) की ओर से श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को कुम्भ मेले का निमंत्रण दिया गया। अखिल भारतीय अखाडा परिषद की ओर से सचिव स्वामी शिवानंद जी महाराज, पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन से श्रीमहंत अद्वेतानंद जी महाराज, आचार्य संतोष मुनि जी महाराज ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को प्रयागराज कुम्भ मेले आने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि प्रयागराज की संगम की रेती पर एक माह तक आध्यात्मिक समागम होगा। श्रद्धालु गंगा यमुना के संगम पर अध्यात्म की पवित्र डुबकी लगाने पहुंचते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं। श्री महाराज जी ने कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए प्रदेशवासियों और देशवासियों को अग्रिम बधाई दी।
कुम्भ मेले का प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को आयोजित होना है। कुम्भ मेले में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम निःशुल्क शिविर का आयोजन करेगी। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाएं एवम् एम्बुलेंस सेवा भी मेले में उपलब्ध रहेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments