Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडबांगर पट्टी के तल्ली जख्वाड़ी के अन्तर्गत थापला नामी तोक मे मिली...

बांगर पट्टी के तल्ली जख्वाड़ी के अन्तर्गत थापला नामी तोक मे मिली बादल फटने की सूचना। – Sainyadham Express

रामरतन पंवार/जखोली।

electronics

बांगर पट्टी के तल्ली जख्वाड़ी के अन्तर्गत थापला नामी तोक मे मिली बादल फटने की सूचना।

राज्य आंदोलनकारी दाताराम सेमवाल के आवासीय भवन के समीप फटा बादल।

बादल फटने से काश्तकारों के खेत खलियान सहित फलदार वृक्ष हुए तहस- नहस।

जखोली-/कल‌‌से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के चलते विकासखंड जखोली के कुछ ग्राम पंचायतों मे बादल फट जाने की सूचना मिल रही है,जिस कारण से काश्तकारों के खेत खलियान,फलदार वृक्ष तवाह हो चुके हैं,अगर बारिश इसी प्रकार से
बरसती रही तो जखोली मे भारी नुकसान हो सकता है ं

विदित हो कि जखोली विकासखंड के दूरस्थ गांव बांगर पट्टी के मली जख्वाड़ी मे कल रात्री ‌को भारी बारिश के चलते बालकृष्ण सेमवाल ‌के आवासीय मकान के समीप बादल‌ फट जाने केक्षकारण भारी तबाही की सूचना प्राप्त हुई है ,भले ही किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है मगर उनके खेत व फल दार पेड़ सब‌ दब कर तहस नहस हो गये। ऐसी स्थित मे आवासीय भवन को भी क्षति होने की प्रबल सम्भावना बनी हुई है।
वही जिला उपाध्यक्ष युवा ‌मोर्चा अनिल सेमवाल ने बताया है कि ग्राम पंचायत जख्वाड़ी तल्ली थापला नामी तोक मे कुन्दन लाल के गौशाला के आगे आंगन का हिस्सा भी आपदा की भेंट चढ़ गया।
उन्होंने तहसील प्रशासन को मौके पर जाकर और मौका मुआयना काश्तकारों को उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments