25 वीं रजत जयंती पर समाजसेवी भाजपा नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने अपने जन्मदिन को राज्य आंदोलनकारियों को किया, समर्पित, और किया सम्मानित

देहरादून के 21–कैंट विधानसभा में राज्य स्थापना के 25 वर्ष “रजत जयंती समारोह” पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर एवं जोगेंद्र सिंह पुंडीर के जन्मदिवस पर “राज्य आंदोलनकारियों” को किया गया सम्मानित ।

* कैंट विधानसभा में भारतीय जानता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने किया राज्य आंदोलनकारियों एवं विभिन्न धार्मिक, पर्यावरण एवं सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित।

० देहरादून के जी० एम० एस० रोड स्थित चौधरी राजेंद्र मेमोरियल फॉर्म हाउस पर 6–11–25 शुक्रवार को रजत जयंती समारोह एवं जोगेंद्र पुंडीर के जन्मदिवस पर प्रदेश के राज्यांदोलंकारियों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर जोगेंद्र पुंडीर जी ने राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले आंदोलनकारियों को याद करते हुए वरिष्टजनो के साथ दीप प्राज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर जोगेंद्र पुंडीर ने कहा कि “मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं क्योंकि मुझे रजत जयंती समारोह एवं अपने जन्मदिवस पर उन सम्मानित लोगों को सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिन्होंने की अपने जीवन का लम्बा समय राज्य आंदोलन में प्रतिभाग किया ओर एक खूबसूरत पर्वतीय राज्य का निर्माण किया, ओर साथ में पुंडीर जी ने कहा कि ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि जैसा स्वस्थ ओर अच्छा राज्य हमे राज्यांदोलनकारियों ने बना कर दिया है वैसे ही समर्पण के साथ हम भी इस राज्य के समृद्धि और विकास में अपने अपने स्तर पर सहयोग करे, रजत जयंती के अवसर पर जोगेंद्र पुंडीर जी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सब प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि हमारे युवा प्रदेश के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हमारे साथ प्रधानमंत्री जी सम्मिलित होकर इस रजत जयंती को मनाएंगे,
शुक्रवार को इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों से आए सांस्कृतिक कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें की नन्दा राजजात यात्रा की झांकी ओर झुमैलो प्रमुख आकर्षण के केंद्र रहे ।
वरिष्ट आंदोलनकारियों में सुशीला ध्यानी, विजय जुयाल, कमला भट्ट, पुष्पा गौड़, पुष्पलता सिलमाणा, मीरा कठैत, मधु डोभाल, शकुंतला ध्यानी, आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
इस अवसर पर आदित्य कोठारी, सुनील उनियाल “गामा”, कैलाश पंत, सुरेंद्र चौहान, विनोद पंवार, आशीष शर्मा, राहुल चौहान, संदीप राणा, विशाल कुमार, गुरमीत सिंह, जी०एस० बेदी, अंकित अग्रवाल, प्रवीण नेगी, बबीता गुप्ता, विनोद रावत, रेनू देवी, रजनी देवी, मीनाक्षी मौर्या, महेंद्र कुकरेजा,गोविंद मोहन, बबलू बंसल, मीरा कठैत, विशाल कुमार, अनीता मल्होत्रा, सुमन सिंह, सूरज प्रकाश भाटिया, उदय दत्ता, राजेश सेन, अमित चौधरी, राज डिमरी, संजू गुप्ता, रेखा निगम, मनोज कंबोज, सुषमा पंवार, जसमोद चौधरी आदि उपस्थित रहे ।