Sunday, February 23, 2025
Homeउत्तराखंडMDDA में 28 इंजीनियर मिलने से इंजनियर्स की कमी हुई पूरी,अब प्राधिकरण...

MDDA में 28 इंजीनियर मिलने से इंजनियर्स की कमी हुई पूरी,अब प्राधिकरण बनाएगा विकास की नई धुरी: बंशीधर तिवारी – Sainyadham Express

 

MDDA में 28 इंजीनियर मिलने से इंजनियर्स की कमी हुई पूरी,अब प्राधिकरण बनाएगा विकास की नई धुरी: बंशीधर तिवारी

electronics

MDDA को मिले 28 नए अभियंता, मिलने से MDDA के विकास कार्यों में आएगी तेजी, अवैध निर्माण सहित परियोजना पर होगी प्रभावी कार्रवाई : बंशीधर तिवारी

 

शहर में अवैध निर्माण की रोकथाम से लेकर विभिन्न परियोनाओं आदि पर अब और भी प्रभावी रूप से हो पाएगी कार्रवाई प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के 16 अवर अभियंताओं को परियोनाओं में सौंपी गई जिम्मेदारी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण MDDA को हाल में मिले 28 नए अवर अभियंताओं को प्रशिक्षण के बाद अब MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कार्यभार आवंटन कर दिया है। इन 34 अवर अभियंताओं को शहर के विभिन्न सेक्टरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि पूर्व से पीएमयू में तैनात रहे 16 अवर अभियंताओं को परियोजनाओं आदि की जिम्मेदारी दी गई है।

देहरादून नगर निगम क्षेत्र का विस्तार होने एवं दून घाटी विशेष विकास प्राधिकरण के मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में विलय के बाद से प्राधिकरण के क्षेत्रफल में अत्यधिक बढ़ोत्तरी हुई है। नगर निगम के 100 वार्ड सहित, विकासनगर के हरिपुर से लेकर ऋषिकेश व मसूरी तक प्राधिकरण का क्षेत्र फैला हुआ है जबकि प्राधिकरण में इस लिहाज से अवर अभियंताओं की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

ऐसे में प्राधिकरण की ओर से आयोग को रिक्त पदों पर अवर अभियंताओं की नियुक्ति का अध्याचन भेजा गया था जिसके फलस्वरूप हाल में प्राधिकरण को 28 नए नियमित अवर अभियंता मिले। बीते दिनों से इनके प्रशिक्षण का कार्य वरिष्ठ अभियंताओं की देखरेख में चल रहा था।

अब, प्रशिक्षण उपरांत उपाध्यक्ष महोदय ने इन सभी 28 नए अभियंताओं को प्राधिकरण क्षेत्र के समस्त सेक्टर्स में अवैध निर्माण की और भी प्रभावी रोकथाम के अलावा उद्यान, परियोनाओं आदि की जिम्मेदारी आज सौंप दी है जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व से प्राधिकरण में तैनात छह अवर अभियंताओं को भी सेक्टर्स में जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पीएमयू में पहले से तैनात 16 अवर अभियंताओं को प्राधिकरण की विभिन्न परियोनाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

*प्राधिकरण को आयोग से हाल के दिनों में 28 नए अवर अभियंता मिले थे। इन सभी को प्रशिक्षण उपरांत आज विभिन्न सेक्टरों में अवैध निर्माण रोकने सहित विभिन्न परियोजनाओं एवं उद्यान आदि के कार्यों की जिम्मेदारी दे दी गयी है। मुझे विश्वास है कि सभी अपनी जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वाहन करेंगे और एक ग्रीन व नियोजित दून बनाने में सहयोग करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments