Thursday, February 20, 2025
Homeउत्तराखंडवाहन चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया...

वाहन चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा – Sainyadham Express

 

*वाहन चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा*

electronics

*घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को चोरी के 02 वाहनो के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम*

 

वादी तरुण आहूजा व सलमान के द्वारा अपने-अपने दो पहिया वाहनों के चोरी होने के संबंध में दिनांक 17/02/2025 को कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र दिये गए, जिसके आधार पर कोतवाली नगर
पर मु०अ०सँ०- 65/25 व 66/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात में दो अलग- अलग अभियोग पंजीकृत किए गए।

चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संधिक्त व्यक्तियों की फुटेज प्राप्त की गई साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए उक्त घटनाओं में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे कॉलोनी तिराहा लक्खी बाग के पास से 02 अभियुक्तों सूरज शीतल व सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से उक्त मुकदमो से संबंधित चोरी किए गए 02 दुपहिया वाहन (बुलेट व स्कूटी) बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले हैं तथा आपस मे दोस्त हैं। दोनो अभियुक्त नशे के आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त बुलेट मोटरसाइकिल को रेलवे स्टेशन के सामने से तथा स्कूटी को पलटन बाजार से रात्रि में चोरी किया गया था। दोनो अभियुक्त चोरी किये गए वाहनों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, तभी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

*बरामदगी*

1- बुलेट काला रंग न0- UA-07-Q 9866
2- स्कूटी एक्टिवा ब्राउन रंग न0- UP-11-AZ-2867

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- सूरज शीतल पुत्र अशोक कुमार निवासी पॉलीटेक्निक कैम्पस, शक्ति विहार, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 26 वर्ष।

2- सुनील कुमार पुत्र उम्मेद सिंह निवासी मोहल्ला उफल्डा, निकट प्रयाग डेरी, श्री नगर, पौड़ी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष।

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 आशीष कुमार (चौकी प्रभारी लक्खी बाग)
2- उ0नि0 देवेन्द्र पंवार
3- का0 संदीप
4- का0 विनोद सिंह
5- का0 ब्रिजेश
6- का0 राजेश कुंवर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments