Cold wave increases cold wave in UttarakhandUttarakhand Weather: जेट स्ट्रीम के कारण चल रही हैं हवाएं सर्द, बढ़ी दुश्वारियां, इस दिन से मिलेगी राहत – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़ रही है। दरअसल, जेट स्ट्रीम चलने के कारण हवाएं सर्द हो गई है। फॉग भी वायुमंडल में घुलने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इस स्थिति ने आसमान में कोहरे की चादर जैसी बिछा दी है। इससे प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने भी हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।

उधर, कई जिलों में में शीत लहर की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाएगा और ठंड का प्रकोप भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मैदानी इलाकों में अगले सप्ताह से कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं। 24-25 जनवरी के बाद में मैदानी इलाकों में कोहरा कम होने लगेगा। इससे ठंड कम होने के साथ ही लोगों को कोहरे से भी राहत मिलेगी। 

About Post Author



Post Views:
22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *