Monday, September 1, 2025
Homeउत्तराखंडविश्व पटल पर फिर चमकी चमोली की बेटी मानसी नेगी ,जर्मनी में...

विश्व पटल पर फिर चमकी चमोली की बेटी मानसी नेगी ,जर्मनी में जीता कांस्य पदक ,सीएम धामी सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई – Sainyadham Express

 

विश्व पटल पर फिर चमकी चमोली की बेटी मानसी नेगी ,जर्मनी में जीता कांस्य पदक ,सीएम धामी सहित

electronics

चमोली:उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से कमाल किया है. मानसी ने जर्मनी में आयोजित राइन रूहर FISU विश्व विश्वविद्यालय खेल 2025 में वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. मानसी ने यह पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

बता दें कि 16 से 27 जुलाई 2025 तक जर्मनी में आयोजित FISU विश्व विश्वविद्यालय खेल 2025 आयोजित हुई. जिसमें 100 से ज्यादा देशों के करीब 8,500 छात्र (एथलीट) ने 18 खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा किया. इसी प्रतियोगिता में चमोली जिले के मजोठी गांव की बेटी मानसी नेगी ने वॉक रेस की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है.

मानसी नेगी की प्रमुख उपलब्धियां-

37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप गुवाहाटी (अंडर 20) में 10,000 मीटर रेस वॉक में मानसी ने 47:30.94 मिनट में स्वर्ण पदक जीता था. यह उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स तमिलनाडु में 20 किमी वॉक रेस में भी स्वर्ण पदक जीता.विश्व विश्वविद्यालय खेल 2023 चेंगदू (चीन) में भारत की महिला टीम के साथ कांस्य पदक जीता.
तमाम चुनौतियों को पार फलक पर छायी मानसी:पहाड़ की कठिनाइयों, सीमित संसाधनों और चुनौतियों को पार कर मानसी नेगी ने अपने छोटे से गांव मजोठी से निकलकर इंडिया का नाम रोशन किया है. उनकी यह यात्रा किसी प्रेरणास्पद कहानी से कम नहीं है. मानसी की उपलब्धियां युवाओं के लिए एक मिसाल हैं.

एथलीट मानसी नेगी की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा चमोली की अलग-अलग स्कूलों में हुई. स्कूल में पढ़ाई और खेल में अव्वल रहने की वजह से मानसी ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई देहरादून से की. देहरादून में ही पढ़ाई के साथ ही खेलों की तैयारी भी की. इसी बीच उनके पिता का निधन हो गया.

अचानक पिता के निधन की वजह से मानसी जिस रफ्तार से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, वो रफ्तार धीमी पड़ गई, लेकिन मानसी ने हिम्मत नहीं हारा. मानसी ने अपना खेल नहीं रोका और अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ती रही. तमाम परेशानियों आने के बावजूद भी मानसी ने हिम्मत नहीं हारी.

इससे पहले ईटीवी भारत से बातचीत में मानसी ने बताया था कि उसके घर में उसकी मां और भाई काफी सपोर्ट करते हैं, लेकिन आर्थिक हालातों के चलते कभी-कभी एडजस्टमेंट भी करना पड़ता है. मानसी नेगी अभी तक 17 से ज्यादा मेडल जीत चुकी है. मानसी का अभी तक सबसे बेस्ट व्यक्तिगत रूप से 20 किमी वॉक रेस एक घंटा 36 मिनट रहा है.

गौर हो कि मानसी नेगी एक वॉक रेसर है, जो अब तक कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. मानसी नेगी को उत्तराखंड सरकार ने तीलू रौतेली पुरस्कार 2022-23 से भी सम्मानित कर चुकी है. वहीं, इस बार कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी जा रही है.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments