देखें वीडियो, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा



धामी कैबिनेट के जल्द होगा पुनर्गठन

देहरादून। आखिरकार विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीते बजट सत्र में सदन में अमर्यादित बोल के बाद उठे ज्वार को देखते हुए प्रेमचन्द को इस्तीफा देने और मजबूर होना पड़ा।

रविवार को मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सरकारी आवास में प्रेस वार्ता का इस्तीफे के ऐलान किया। इस दौरान भावुक भी हुए। और फिर शाम लगभग 6 बजे सीएम धामी को इस्तीफा सौंपा।
गौरतलब है कि प्रेम के इस्तीफे को लेकर उत्तराखंड व दिल्ली में जनता ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किए थे।
देखें, वीडियो
जनता के भारी विरोध को देखते हुए भाजपा सरकार पर इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ने लगा था। बीते 6 मार्च को पीएम मोदी के हर्षिल दौरे के दौरान मंत्री प्रेम नजर नहीं आये थे।
इससे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय भी मंत्री प्रेम के बिगड़े बोल को लेकर नाराज रहा।
अब मंत्री प्रेम के इस्तीफे के बाद धामी कैबिनेट के पुनर्गठन की संभावना बढ़ गयी है। जल्द ही कैबिनेट के रिक्त पदों पर नये विधायकों को जगह दी जाएगी। कैबिनेट की नयी तस्वीर भी जल्द ही साफ होने की बात कही जा रही है।




