शेयर करें
चमोली जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में बादल फटा, उफान पर आई प्राणमती नदी, कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त, वैली ब्रिज भी टूटाचमोली। चमोली जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमति नदी उफान पर आ गई जिससे ढाढर बगड़ में काफी नुकसान हो गया।वहां देवानंद चंदोला समेत लोगों के कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
रात को लोगों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्राणमती नदी पर बना एक वैली ब्रिज और एक आरसीसी का पुल भी टूट गया।वैली ब्रिज रतगांव को और आरसीसी का पुल थराली गांव को कोटडीप से जोड़ता था।
इसके साथ ही सोल घाटी मोटर मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा भी बह गया है जिससे ब्लॉक मुख्यालय थराली से सोल घाटी का स्थलीय संपर्क कट गया है। क्षेत्र में कल से अभी तक लगातार बारिश होने से लोग दहशत में हैं
About Post Author
Post Views:
113