शेयर करें
विनय भट्ट श्रीनगर
देवप्रयाग से एक दुखद खबर आई है यहां रेलवे में कार्यरत एक युवक बाथरूम करने गया था तभी नीद का जोखा आने के कारण युवक गहरी खाई में जा गिरा ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी केमरे में भी केद हो गयी इसमें दिखाई दे रहा है कि युवक अचानक गिरते हुए खाई में जा गिरा है। ईस घटना के सम्बंध में रेलवे की कार्यदाई संस्था नव यूगा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने देवप्रयाग थाने में सिकायत दर्ज करवाई है वही पुलिस घटना के बाद से युवक की खोज बिन में नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन चला रही है इस सम्बंध में पुलिस ने ब्यासी पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
About Post Author
Post Views:
1,357