Big breaking: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार,स्पा सेंटर की महिला मैनेजर समेत दो गिरफ्तार,मालिक फरार – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देहरादून। स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की शिकाय पर दून पुलिस ने बिंदाल क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में छापा मारकर एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर वहां से तीन पीड़ित महिलाओ को रेस्क्यू किया। मौके से 41500 रुपए नगद तथा कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई। गिरफ्तार महिला स्पा सेंटर की मैनेजर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को नगर के कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उन्होंने AHTU टीम को तत्काल आकस्मिक चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देश दिए। कल शाम AHTU देहरादून की टीम ने चकराता रोड स्थित स्पा सेंटरो की आकास्मिक चेकिंग की । इस दौरान बिंदाल क्षेत्र में क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला व एक पुरुष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त मिले। तीन अन्य महिलाएं भी स्पा सेंटर में मौजूद मिली। स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक चीजें प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने स्पा सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक पुरुष को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया तथा तीन पीड़ित महिलाओ को रेस्क्यू किया। पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा है। इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर इरम को रखा गया था, जो आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्सट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी तथा ग्राहकों से स्पा में रूम के 800 1000
रुपया लेती थे। इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम प
भेजा जाता था तथा ग्राहको से एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में 2000 से4000 रुपये तक लिए जाते थे। सारा लेन देन का काम मैनेज
द्वारा देखा जाता था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- इरम उर्फ आंचल D/o शमशुद्दीन नि0 ग़ांधी रोड देहरादून उम्र 26 वर्ष
2- मो0 अमीर s/o अब्दुल नि0 इनामुल्ला बिल्डिंग तहसील देहरादून

उम्र 24 वर्ष

वांछित अभियुक्त

मनोज कुमार पुत्र जगमल नि0 सोरणा जिला सहारनपुर

About Post Author



Post Views:
131

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *