शेयर करें
पिथौरागढ़ लॉकअप से एक महिला कैदी बीते मध्य रात फरार हो गई है, वही महिला कैदी के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद पुलिस महिला कैदी की खोजबीन में जुट गई है, साथ ही जनपद के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी हेतु जनपद पुलिस के द्वारा निर्देशित किया गया है, बताया जा रहा है कि महिला कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत साल 2021 से पिथौरागढ़ लॉकअप में बंद थी जो बीती रात लॉकअप से फरार हो गई आरोपी का नाम आकृति/अनुष्का है, जो नेपाल की रहने वाली है… वही पिथौरागढ़ पुलिस के द्वारा आरोपी कैदी की तलाश की जा रही है,
About Post Author
Post Views:
8