शेयर करें
कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोशल मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार, कहा उनके नाम से जाना जाए पौड़ी बस अड्डा।
पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम एक बार फिर सुर्खियों में है। उनके द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया मैं खूब वायरस होता हुआ दिखाई दे रहा है इसके बाद हमारे संवाददाता कुलदीप बिष्ट ने इस पूरे मामले में यशपाल बेनाम से जानकारी ली, जिसमें खुद वह बता रहे हैं कि पौड़ी बस अड्डे को लेकर उन्होंने बहुत मेहनत की है। पूजा पाठ की है। और यह बस अड्डा उन्हीं के प्रयासों से आज बन रहा है तो क्यों न सरकार उनका कार्यकाल के रहते हुए बस अड्डे का नाम यशपाल बेनाम बस अड्डा कर दे।उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरीके से गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से स्टेडियम का नाम रखा गया है इस तरह पौड़ी बस अड्डे का नाम भी यशपाल बेनाम बस अड्डा रख देना चाहिए। जिससे उनके चाहने वाले उनके परिवार वाले व बीजेपी वाले बहुत खुश होंगे। अब आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि जिस तरीके से नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बस अड्डे को अपने नाम से रखे जाने की बात कह रहे हैं क्या बेनाम के नाम से सचमुच या बस अड्डा जाना जाएगा या फिर नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बात पाएगा। मगर कहीं ना कहीं इस बयान से एक बार फिर से नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम सुर्खियों पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं
About Post Author
Post Views:
72