शेयर करें
महेश रावत, चकराता
ब्रेकिंग चकराता: जौनसार बावर में एका एक मौसम ने ली करवट, जिससे कुनैन,अमराड, झबराड,डूगरी पैनूवा, रोटा समेत एक दर्जन गांव में ओलावृष्टि हुई जिसे फसलों को नुकसान हो गया है, तस्वीरों से साफ बयां कर रहा हे कि ओलावृष्टि इतनी जबरदस्ती हुई कि जिससे मटर, आलू, टमाटर को आदि फसलों को भारी नुकसान हो गया है। काश्तकारों ने उप जिलाधिकारी कालसी चकराता से मुआवजा की मांग की है।
About Post Author
Post Views:
52