शेयर करें
मुनेन्द्र नेगी,टिहरी
टिहरी बेक्रिंग- घनसाली तहसील के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के ग्राम कोट में भारी बारिश के कारण पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में 3 आवासीय भवन आये हैं। बताया जा रहा कि किसी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई है। मलबे में दबने से कुछ पशु हानि होने की सूचना है। मौके पर घनसाली तहसील प्रशासन और पशु चिकित्सा टीम को रवाना किया गया है। भूस्खलन की घटना दिन में होने के कारण लोगों अनान फानन में घरों से बाहर निकल गये, अन्यथा जनहानि हो सकती है।
About Post Author
Post Views:
76