शेयर करें
देहरादून: द्वाराहाट कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं और इस वीडियो वायरल के बाद उत्तराखंड मैं सियासत तेज हो गई है और भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वहीं इस वीडियो के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जो जमकर वायरल हो रही है देखिए क्या लिखा हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर
हम तो विरोध पक्ष हैं निभा लेंगे, स्थिति से जूझने का हौसला पैदा कर लेंगे। मगर #ब्यूरोक्रेसी के ऊपर इस तरह की चर्चाओं का कितना दुष्प्रभाव पड़ रहा होगा, मैं इसको लेकर के चिंतित हूं। ब्यूरोक्रेसी मेरुदंड है, राज्य रूपी शरीर का! उसका कमजोर होना या असहाय होना न सत्ता के हित में है, न राज्य के हित में है। यदि आप मेरे इस कथानक से सहमत हों तो जरा #Like लाइक का बटन दबाकर इस ट्वीट के संदेश को और व्यापक करने की कृपा करें!
जय हिंद
About Post Author
Post Views:
9