शेयर करें
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुये, सीएम का कहना था, विपक्ष अपने 04 काम नही गिना सकती है, भाजपा का मकसद विकास है, लव जिहाद, अवैध अतिक्रमण से उतराखंड को मुक्त करना भाजपा का लक्ष्य है, स्व0 चन्दन राम दास के कामों के आधार पर भाजपा बागेश्वर का उपचुनाव जीतेगी, नामंकन सभा में सीएम के साथ, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेन्द्र भटट्, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ गंगोलीहाट, नैनीताल रानीखेत के विधायक भी मौजूद थे,
भाउक हुयी बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास
– पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 चन्दन राम दास कि पत्नी पार्वती दास नामंकन करने तहसील बागेश्वर पहुंची तो पार्वती दास भाउक हो पड़ी रोने लगी, मीडिया के सवालों पर भी रोने लगी, नुमाइश खेत में आयोजित नामांकन जन सभा में जनता को संबोधित करते हुये, पार्वती दास भाउक हो पड़ी , सूबे के सीएम पुष्कर सिह धामी पार्वती दास के पास आकर ढाढस बधाया, जनता को संबोधित करते समय और मीडिया से वार्ता करते समय पार्वती दास सिर्फ यह बोल पायी कि मै अपने पति स्व0 चन्दन राम दास के कार्यो को आगे बढाउगी,
About Post Author
Post Views:
13