Big breaking: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है। आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालो में प्रदेश प्रवक्ता आर पी रतूड़ी, राजेंद्र, कमलेश रमन सहित कई नेता शामिल है। जोत सिंह बिष्ट ने फोन पर हुई बातचीत में बताया है कि पूरे प्रदेश भर में आज तकरीबन 50 से ज्यादा नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ रहे हैं। ओर यह संख्या कल 200 के पार भी पहुंच सकती है जो पार्टी से अपना इस्तीफा देंगे

उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने से कार्यकारिणी भंग है लेकिन शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में इसको लेकर कोई कामकाज आगे नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि आहत होकर उन्हें आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा है। वही उन्होंने यह भी कहा की पार्टी हाईकमान का उत्तराखंड में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कोई खास रुचि नहीं दिखा रही है और दिल्ली की लीडरशिप के द्वारा उत्तराखंड में पार्टी को खत्म करने का काम कर रही है

हालांकि यह सभी नेता किस दल का रुख करेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन समन्वयक संगठन ज्योत सिंह बिष्ट ने इतना कहा है कि अभी सोचा जा रहा है। बता दें कि ज्यादातर नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हुए थे । ऐसे में माना जा रहा है कि यह सभी नेता जल्द ही किसी दूसरे दल का दामन भी थाम सकते है । सूत्र बताते हैं कि यह सभी नेता जल्द ही घरवापसी करते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे।

About Post Author



Post Views:
26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *