Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडBig breaking:प्लेटलेट्स की गलत रिपोर्ट मामले में डीएम के नोटिस पर पेनिशिया...

Big breaking:प्लेटलेट्स की गलत रिपोर्ट मामले में डीएम के नोटिस पर पेनिशिया अस्पताल ने सीएमो कार्यालय को दिया ये स्पष्टीकरण : पढ़ें क्या कहा अस्पताल ने – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देखी pdf फाइल

देहरादून: देहरादून में प्रशासन ने चार प्रसिद्ध लैबों को डेंगू की प्लेट्स की गड़बड़ी में नोटिस भेजा था जिसमें कैलाश हॉस्पिटल, सिनर्जी हॉस्पिटल, सविता गोयल लैब, और साथ ही पैनिशिया अस्पताल की लैब भी शामिल था जिसमें वहीं, पेनिशिया अस्पताल पर आरोप लगे हैं कि पैथोलॉजी लैब में डेंगू के भर्ती
मरीज की 10,000 प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट दी गई। सरकारी लैब से क्रॉस चेक करने पर प्लेटलेट्स 32,000 पाई गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल को नोटिस भेजा था वहीं अस्पताल के एमडी रणवीर चौहान ने रैबार पहाड़ का को बताया कि हमने नोटिस का जवाब सीएमो ओफिस को शनिवार को भेज दिया था।

जब मरीज हमारे पास आया था तो उसे समय मरीज के प्लेट काउंट 7000 था और उसी रात उसे मरीज को एक जम्मू बाग चढ़ चुका था और दूसरे दिन सुबह उसकी सीवीसी की रिपोर्ट में 10000 प्लेटलेट आ चुकी थी और उसके बाद मरीज को फिर एक जम्मू बाग फिर चढ़ाया गया, और मरीज का सैंपल शाम को 3:00 बजे सीएमओ ऑफिस के द्वारा कलेक्ट किया गया तो आप भी खुद सोच सकते हैं कि 10000 के बाद दो जम्मू बाग चढ़ने के बाद कितनी बढ़त प्लेट काउंटिंग में आनी चाहिए

पैनिशिया अस्पताल द्वारा सीएमो ओफिस को दिया गया जबाव

सेवा में,

श्रीमान मुख्य चिकित्साधिकारी,

देहरादून, उत्तराखंड |

विषयः कारण बताओ नोटिस (सी० एम० ओ० / आई०डी० पी० एस० पी० डेंगू / 2023- 24/6905) के सम्बन्ध में

महोदय,

मरीज अभिजीत सिंह, दिनांक 06,09,2023 को पैनेशिया अस्पताल में समय – 09:25 बजे सांय पर भर्ती हुआ था, जिस समय मरीज अभिजीत की 7000 प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट आई थी और फिर मरीज श्री अभिजीत को BLOOD GROUP- B+ve एक जंबो बैग की यूनिट का दिनांक 7/09/2023 समय 2:30 बजे दोपहर को जंबो बैग ट्रांसफ्यूजन किया गया। दिनांक 7/9/23 को सुबह 10 बजे प्लेटलेट्स काउंट 10,000 आयी। इसके बाद मरीज के तीमारदार ने अपनी मर्जी से इसी दिन सांय 1 बजकर 42 मिनट पर प्लेटलेट्स जांच कराई जिसमें यह 11,000 आयी।

प्लेटलेट काउंट में बदलाव निम्न कारणों से हो सकता है:-

प्लेटलेट्स के जमने को एग्लूटिनेशन के रूप में भी जाना जाता है, जिससे मशीन द्वारा गलत रीडिंग हो सकती है, जो एक सामान्य प्रयोगशाला घटना है। इससे प्लेटलेट्स में गलत कमी हो सकती है। प्लेटलेट्स का जमना पूर्व विश्लेषणात्मक त्रुटियों जैसे कि अधिक भरना या कम भरना, के कारण हो सकता है। भरे हुए EDTA ट्यूब, थक्केदार नमूने, या नमूना संग्रह और

परीक्षण के बीच समय की देरी । गैर प्लेटलेट की उपस्थिति में प्लेटलेट गिनती में गलत वृद्धि देखी जा सकती है।

• कण (प्लेटलेट्स जितने छोटे), जैसे खंडित एरिथ्रोसाइट्स, न्यूक्लियेटेड कोशिकाओं के टुकड़े, बैक्टीरिया, कवक, लिपिड और क्रायोग्लोबुलिन। मशीन कभी-कभी इन “गैर प्लेटलेट

कणों को प्लेटलेट्स के रूप में गिन सकती है।

भवदीय

पैनेशिया अस्पताल,

धर्मपुर निकट एल आई सी बिल्डिंग देहरादून।

About Post Author



Post Views:
15

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments