शेयर करें
भारी बारिश के बीच दून पुलिस ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन
🔶नेहरू कालोनी, रायपुर तथा सेलाकुई थाना क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण हो गया था जलभराव।
🔷तेज बहाव के कारण टूटे 04 मकानों एवं 04 दुकानों से समय रहते लोगों को किया गया रेस्क्यू।
🔲नेहरू कालोनी में जल भराव के कारण अवरूद्ध हुए यातायात को सुचारू रूप से किया संचालित।
🔳थाना नेहरू कालोनी के कमल विहार तथा रायपुर थाना क्षेत्र के शान्ति विहार तथा सपेरा बस्ती में हुआ था जलभराव।
🔷सेलाकुई थानाक्षेत्र में स्वर्णा नदी के बीच टापू पर फंसे व्यक्तियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल किया रेस्क्यू।
🔶समय रहते की गयी कार्यवाही से टली बडी जनहानी ।
मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में चार दिन की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार दिनों तक लोगों को काफी एहतियात बरतने की है जरूरत
इस दौरान पहाड़ पर भूस्खलन बढ़ने की रहेगी आशंका
मौसम विभाग ने 18 यानी आज 19, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
19 जुलाई को कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ऑरेज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने इस अलर्ट के दौरान लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है.
भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट
भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में 195 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं.
About Post Author
Post Views:
135