शेयर करें
कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी-अंकित हत्याकांड मामले में सुर्खियां बटोरने ने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी ने सरकार पर खुद के ऊपर दबाव में एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। पत्रकार आशुतोष नेगी ने बताया कि वे लंबे समय से शिक्षा विभाग के काले कारनामों को लगातार उजागर करने का काम कर रहे थे जिसके फल स्वरुप उन्होंने जनपद के पूर्व शिक्षा अधिकारी रहे दो अधिकारियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा था। उन्होंने बताया कि इसका नतीजा उन्हें एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमे के तौर पर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश में पौड़ी निवासी एक व्यक्ति द्वारा उनके ऊपर झूठा एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जो निराधार है उन्होंने बताया कि उनके साथ ही उनके तीन अन्य साथियों पर भी एस सी/ एसटी एक्ट का मुकदमा जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। वही इस पूरे मामले में सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल ने बताया की डेढ़ साल पूर्व शिकायतकर्ता राजा कोहली द्वारा लिखित में शिकायत दी गई थी कि उनके ऊपर तीन से चार लोगों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया, इसके साथ ही उन्हें मारने व अन्य धमकियां भी दी गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित धाराओं में तीन से चार व्यक्तियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
About Post Author
Post Views:
4