Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडअजब गजब:दुल्हा करता रहा मंड़प में जयमाला का इंतजार, दुल्हन प्रेमी संग...

अजब गजब:दुल्हा करता रहा मंड़प में जयमाला का इंतजार, दुल्हन प्रेमी संग फरार – Sainyadham Express

अजब गजब:दुल्हा करता रहा मंड़प में जयमाला इंतजार,दुल्हन प्रेमी संग फरार

electronics

शादी किसी भी युवक और युवती का बड़ा सपना होता है. शादी के लिए चाहे लड़का हो या लड़की जवानी की दहलीज पर कदम रखने के साथ सपने बुनना शुरू कर देते हैं. वे भावी जीवन साथी के लिए कई तरह की प्लानिंग करते हैं. सगाई होने के बाद तो वे ख्वाबों की दुनिया में खो जाते हैं. शादी की तारीख नजदीक आने के साथ ही जीवन साथी से मिलन की बेकरारी बढ़ जाती है. लेकिन ऐन मौके पर जब दोनों में से कोई एक धोखा दे देता है तो दूसरे का दिल टूट जाता है. कई बार तो लोग अवसाद तक में आ जाते हैं.

राजस्थान के बूंदी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी से ठीक पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना ने सबको चौंका दिया है, क्योंकि शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और दोनों परिवार खुश थे. घटना के बाद दूल्हा अपनी बारात को लेकर पुलिस थाने पहुंच गया और दुल्हन को वापिस लाने की मांग करने लगा.

 

वहीं इधर दूल्हा दुल्हन का मंडप पर इंतजार करते रह गया. आखिरकार जब सुबह से शाम हो गई दुल्हन नहीं आई तो शक होने पर दूल्हे के परिवार ने दुल्हन के परिवार पर दबाव बनाया तो सारा राज सामने आ गया. दुल्हन के परिवार के लोग दुल्हन के कुछ देर में आने की बात कहते हुए कई घंटों तक दूल्हे को धोखे में रखते रहे.

इधर आक्रोशित दूल्हे के परिवार और दूल्हा नैनवा थाने पर पहुंचे और पूरी बारात थाने के बाहर जमा हो गई और दुल्हन को बरामद करने की मांग की, दुल्हन बरामद नहीं होने की खर्च हुए लाखों रुपए वापस लेने की भी मांग की गई. इधर दुल्हन के पिता ने भी नैनवा थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित दूल्हे के परिजनों ने बताया कि यह मामला बूंदी जिले के नैनवा शहर का है, जहां एक दुल्हन विवाह से पहले रात के अंधेरे घर से एक अन्य युवक के साथ फरार हो गई.
दुल्हन के परिवार के लोगों ने दुल्हन फरार होने के बाद सम्मेलन से भी दूरी बना ली थी. वहीं दूल्हे के परिवारजनों का फोन भी अटेंड नहीं कर रहे थे. लगातार बार-बार कोशिश करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. इधर दूल्हा सामूहिक विवाह सम्मेलन में बैठा रहा अन्य नव विवाहित जोड़ों का तो विवाह संपन्न हो गया लेकिन उसकी दुल्हन नहीं आने के चलते वह मंडप पर बैठा रहा
पूरा कार्यक्रम संपन्न हो गया तो दूल्हा और दूल्हे के परिवार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आठ दिनों से शादी की रसमें बड़े धूमधाम से निभाई जा रही थी. जिस पर एकदम से पानी फिर गया. दूल्हे के परिवार ने शादी के लिए लाखों रुपए खर्च भी किए थे.

 

दुल्हन वापिस आई तो कर लेंगे शादी

दुल्हन के परिवार की ओर से दुल्हन की फरारी की खबर पहुंचाई गई तो दूल्हे के परिवार ने पूरे मामले की जानकारी तुरंत सम्मेलन की समिति को दी. जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे. इसके बाद, बारातियों को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का सुझाव दिया गया, ताकि मामले में उचित कार्रवाई की जा सके. दूल्हे की मौसी और बुआ ने भी यह जताया कि यदि दुल्हन वापस आ जाती है, तो वे शादी करने के लिए तैयार हैं.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments