शेयर करें
पौड़ी से कुलदीप सिंह बिष्ट की रिपोर्ट
पौड़ी के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर अब अंकिता की मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी आत्मदाह की चेतावनी सरकार को दी है दरअसल अंकिता के माता-पिता विशेष लोक अभियोजक जीतेंद्र रावत को इस केश की पैरवी से हटाने की मांग बीते लंबे समय से कर रहे हैं, अंकिता के जीतेंद्र रावत को इस केश से हटाने के लिए जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तक अपनी गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक अंकिता केश की पैरवी कर रहे अधिवक्ता जीतेंद्र रावत को केश की पैरवी से नही हटाया गया हैं अंकिता की मां का आरोप है की 164 के बयानों को बदलकर पेश किया गया वहीं अधिवक्ता जीतेंद्र रावत को फोन करने पर भी वे अंकिता के परिजनों का सही से जवाब तक नही देते ऐसे में उन्हें अंकिता केश की पैरवी से हटाने की मांग की जा रही हैं अंकिता की मां ने कहा की 9 माह का समय बीत चुका है लेकिन अब तक उन्हे न्याय नही मिल पाया है अंकिता की मां ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी है की उन्हे न्याय न मिला तो वे और अंकिता के पिता आत्मदाह कर लेंगे।
बाइट –सोनी देवी (अंकिता की मां)
About Post Author
Post Views:
25