नगर पालिका मुनि की रेती हेतु अध्यक्ष सहित कांग्रेस के सभी वार्ल्ड प्रत्याशीयो ने किया नामांकन
नरेन्द्र नगर,,,नगर पालिका परिषद मुनि की रेती डालवाला जो की टिहरी जनपद की सबसे बड़ी नगर पालिका है जहां पर 22000 से ज्यादा महिला, पुरुष मतदाता है आज उप जिला अधिकारी कार्यालय नरेंद्र नगर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उर्मिला राणा सहित सभी वार्ड सदस्यों ने सैकड़ो समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रत्याशी उर्मिला राणा ने कहा कि इस समय सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना वोट व समर्थन देने जा रहे हैं क्योंकि आज तक भारतीय जनता पार्टी ने पूरे क्षेत्र को गुमराह करके रखा हुआ है सड़क, सीवर लाइन की समस्या, विद्युत बिल भी बड़ी मात्रा में आ रहे हैं साथ में पानी की समस्या तथा पानी के बिल भी बड़ी मात्रा में लोगों से वसूले जा रहे हैं इन सबसे में निजात दिलाने का कार्य करूंगी । उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत जो सीवर प्लांट लगा हुआ है आज लोगों के लिए बड़ी समस्या उस प्लांट से है उस प्लांट को अन्य जगह शिफ्ट करने का प्रयास करूंगी। पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या क्षेत्र के अंतर्गत है इसका भी समाधान करवाऊंगी।
इस अवसर पर नरेंद्र नगर की पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी सभी प्रत्याशियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ नगर पालिका एवं नगर पंचायत का चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए ओम गोपाल रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे लोगों की सरकार है जो लोगों को गुमराह कर व बरकला कर कार्य करती है अब जनता पूरी तरह समझ चुकी है भारतीय जनता पार्टी की कधनी और करनी में बड़ा अंतर है। तथा कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनमानस के साथ खड़ी है जिस कारण आने वाली 23 तारीख को सभी लोग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपना मत करेंगे तथा उनके प्रत्याशियों को विजय बनाएंगे।
इससे पूर्व नगर पंचायत तपोवन जो की प्रथम बार नगर पंचायत बनी है वहां अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रोशनी बिष्ट ने भी सैकड़ो समर्थकों के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पार्किंग एवं ट्रैफिक की भी बड़ी समस्या है जिसका समाधान बायपास रोड के माध्यम से करवाने का प्रयास करूंगी। रोशनी बिष्ट के पति चैन सिंह बिष्ट तपोवन के प्रधान रहे है।
रिटर्निंग ऑफिसर मुनि की रेती देवेंद्र नेगी ने बताया कि अभी तक अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है तथा 26 सदस्य पद के प्रत्याशी ने अपना आवेदन पत्र जमा किया है। वही रिटर्निंग ऑफिसर तपोवन मनोज सेमवाल ने बताया कि तपोवन में अध्यक्ष पद के लिए एक तथा सभासद पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन किया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के साथ जगमोहन भंडारी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम असवाल,भास्कर गैरोला, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, अनुराग पयाल,अजय रमोला,नरेंद्र कैतुरा, सरस्वती जोशी, सचिन सेलवान,,वंदना नेगी, चित्र पुडीर, पूरन पुंडीर,जयपाल नेगी, सुनील आर्य, विक्रम कैतुरा, दयाल सिंह रावत सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।