Tuesday, August 26, 2025
Homeउत्तराखंडयूजीबी और आईएमएस विवि के बीच वित्तीय सहायता के लिये करार -...

यूजीबी और आईएमएस विवि के बीच वित्तीय सहायता के लिये करार – Sainyadham Express

यूजीबी और आईएमएस विवि के बीच वित्तीय सहायता के लिये करार

देहरादून। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और आईएमएस विश्वविद्यालय के बीच छात्र—छात्राओं को वित्तीय सहायता और करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

electronics

 

 

 

इस एमओयू पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक केएम शर्मा और आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार ने बैंक अध्यक्ष हरिहर पटनायक, कुलपति डा.अनिल सुब्बाराव पालिया और दोनों संस्थानों के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य योग्य और मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मार्ग दर्शन, वित्तीय सहयोग और शैक्षणिक उत्कृष्ठता को बढ़ावा देना है।

यूजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक केएम शर्मा ने कहा कि हमें आईएमएस यूनिसन विवि के साथ साझेदारी करने में खुशी है। इससे युवाओं को उनके शैक्षणिक और पेशेवर लक्ष्यों को प्राप्त करने में समर्थन मिल सकेगा। आईएमएस यूनिसन विवि के रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार ने कहा कि यह एमओयू हमें अपने छात्रों को आवश्यक वित्तीय समर्थन और करियर मार्गदर्शन प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। जिससे वे अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्ठता प्राप्त कर सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments