बधाई:- टिहरी की बेटी राघवी व देहरादून की बेटी नंदनी ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाकर बढ़ाया प्रदेश का मान।
गली क्रिकेट से फलक तक पहुंचीं राघवी और नंदिनी, आप भी दें बधाई।
देहरादून:- उत्तराखंड की दो बेटियां राघवी बिष्ट और नंदिनी कश्यप का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। दोनों टी-20 टीम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलेंगी। क्रिकेट एसोसिशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने दोनों को 10- 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई के सचिव की ओर से शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के साथ एकदिवसीय और टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इसमें टी-20 स्क्वॉयड में राघवी और नंदिनी का चयन हुआ है। वर्मा ने बताया, विकेटकीपर बल्लेबाज नंदिनी व आलराउंडर राघवी दोनों दून की रहने वाली हैं। हाल में हुई चैलेंजर ट्रॉफी में दोनों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। वुमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी दोनों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
गली क्रिकेट से फलक तक पहुंचीं राघवी और नंदिनी,
उत्तराखंड की नंदिनी और राघवी का क्रिकेट सफर गली से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचा है। दोनों ही बेटियां देश और प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं। छोटी सी उम्र में दोनों ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं।
आपको बता दें कि राघवी बिष्ट मूलरूप से टिहरी जनपद के चंगोरा गांव की रहने वाली हैं। जो कि वर्तमान में देहरादून के रिस्पना क्षेत्र में निवासरत है। उनके पिता आनंद बिष्ट जापान में व्यवसायी है। जबकि मां नीलम बिष्ट निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं।
वहीं राघवी ने बताया कि उन्होंने गली क्रिकेट से शुरुआत की। बाद में माता-पिता के सहयोग से क्रिकेट एकेडमी पहुंची। वर्तमान में वो अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। राघवी ने बताया कि वो करीब चार साल से सीएयू में पंजीकृत हैं।
नंदिनी कश्यम देहरादून के झाझरा इलाके की रहने वाली हैं। उनके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। नंदिनी ने बताया कि उनकी शुरुआत भी गली क्रिकेट और लड़कों के साथ खेलकर ही हुई। वो वर्तमान में निंबस क्रिकेट एकेडमी देहरादून में कोच रवि नेगी से प्रशिक्षण ले रही हैं।
एक साथ सफर और अब एक साथ चयन
नंदिनी और राघवी का क्रिकेट सफर लगभग एक साथ ही शुरू हुआ है। अंडर 19 टीम में दोनों साथ खेलीं थीं। चैलेंजर ट्रॉफी में भी दोनों एक साथ हिस्सा लिया। नंदिनी विकेटकीपर बैटर हैं एवं राघवी बैटिंग ऑलराउंडर।