कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण का शुभारंभ – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

मालदेवता जो सिद्ध क्षेत्र है प्राचीन शिव मंदिर है जहां पर अनेक मनोकामना पूर्ण होती हैं अनेक संतो ने तपस्या करी सिद्धियां प्राप्त करी जो कि सोंग नदी के तट पर कुमालड़ा द्वारा थेवा के बीच मे विराजमान शकर का स्वरुप है अतिश्योक्ति नही है जो पिपल पेड़ के नीचे विराजमान हैं किसी सन्त ने अपने शिष्य को पीपल के पते लाने को कहा वह पते सोने और चांदी में बदल गए यहाँ पर तपस्या करने वालो को मालामाल बनाया शंकर ने यहाँ पर स्थानीय लोगो ने शिवपुराण की कथा से पहले खैरी विलेश्वर महादेब मन्दिर से दो नाली होते हुए हजारों की सँख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए पीत वस्त्रों में बम बम बोले कि नारों से जय जय कार करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष वर्तमान भाजपा के कार्यकारिणी के सदस्य शमशेर सिंह पुंडीर जी द्वारा पुराण को सिर पर लिए ढोल दमो की थाप सभी ब्राह्मण द्वारा वेद मंत्रों से भगवान शंकर का अभिषेक किया गया शमशेर सिंह पुंडीर जी ने कहा यह शिवपुराण समस्त क्षेत्र की खुशहाली के लिए 25 से 2 अगस्त तक चलेगा वही कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं जी ने कहा शिव शब्द का अर्थ कल्याण होता है ई कार हट जाने से शव बन जाता है मानव देह प्राप्त करके दूसरे का कल्याण करने वाला व्यक्ति मानव की श्रेणी में अग्रसर होता है इस समय पुरूषोत्तम मास में श्रावण का महत्व इसलिय बढ़ जाता है कि यह श्रावण पुरूषोत्तम मास है क्योंकि भगवान शंकर के इष्ट विष्णु और विष्णु के इष्ट शंकर हैं इसमें शिवपुराण श्रवण करना जप तप करना दोगुना फल देने वाला होता है महात्म्य में चंचुला प्रषंग के माध्यम से आचार्य ममगाईं ने कहा कि मनुष्य का चरित्र ही उसकी सही सम्पत्ति है जो हर जगह सम्मान और सुख प्राप्त करता है आज विशेष रूप से पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शमशेर पुंडीर पूर्व प्रदान सुरेश पुंडीर पूर्व प्रधान अजय चौहान सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पुंडीर रघुवीर सिंह जयाड़ा आचार्य बिशम्बर दत्त आचार्य शक्तिधर जी प्रधान जी वर्तमान विकास क्षेत्री सतो देवी उषा देवी सुनीता क्षेत्री ग्राम प्रधान सुंदर पुंडीर नरेश पुंडीर प्रसन्ना देवी सुरेश कैंतुरा कुंदन सिंह मोहन सिंह विक्रम सिंह शकुंतला देवी आनंद सिंह नेगी होशियार सिंह पुंडीर बुद्धि सिंह नेगी शास्त्री सुन्दरलाल ममगाईं मनीष डंगवाल आचार्य दिवाकर भट्ट आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य प्रदीप अंकित ममगाईं सुरेंद्र तिवारी सुरेश जोशी आदि भक्त गण भारी सँख्या में उपस्थित थे ।।

About Post Author



Post Views:
6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *