Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडजखोली से दुखद खबर :जिसकी चल रही थी गुमशुदगी की तलाश,उसकी पेड़...

जखोली से दुखद खबर :जिसकी चल रही थी गुमशुदगी की तलाश,उसकी पेड़ से लटकी हुई मिली 4 दिन बाद लाश , मोबाइल फोन बना मौत का कारण – Sainyadham Express

 

जखोली से दुखद खबर जिसकी चल रही थी गुमशुदगी की तलाश,उसकी पेड़ से लटकी हुई मिली 4 दिन बाद लाश , मोबाइल फोन बना मौत का कारण

electronics

रामरतन सिंह पंवार: जखोली 

राजकीय इंटर कॉलेज सिध्सोड के अध्यापक द्वारा मोबाइल फोन निकलना 12वीं में पढ़ने वाला छात्र प्रवेंद्र की मौत का बना कारण।

रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग विकास खण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कुरछोला का 12वीं में पढ़ने वाला छात्र प्रवेंद्र राजकीय इंटर कॉलेज सिध्सोड में 12 वीं का छात्र अध्यन्नरत था ।प्रवेंद्र द्वारा कक्षा में मोबाइल ले जाना महंगा पड़ गया।अध्यापक द्वारा 5छात्रों से फोन छीने गए थे ।अध्यापकों द्वारा फोन अभिभावको को देने को ही राजी हुए ताकि आगे छात्र स्कूल में मोबाइल न ला सके।पूर्व में भी स्कूल में छात्रों द्वारा स्कूल का फर्नीचर तोड़ा गया था जिसकी भरपाई भी अभिभावको से की गई ।मोबाइल न मिलने से प्रवेंद्र सिंह गुस्से में आ गया और अपनी टीसी मांगने लगा। और आधा दिन के बाद घर आ गया भोजन करने बाद घर से लापता हो गया ।4 दिन बाद आज जखोली के सवांरी जंगल मे प्रवेंद्र सिंह का शव पेड़ से लटका हुआ मिला ।जैसे ही ग्रामीणों को सवांरी के जंगल मे शव मिलने की सूचना मिली तो पूरा गांव जंगल की और दौड़ पड़ा ।जिसकी पहचान ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर जा कर पेड़ से शव को नीचे उतार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments