Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडकेंद्रीय कैबिनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए देशभर...

केंद्रीय कैबिनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी – Sainyadham Express

केंद्रीय कैबिनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी  दी 

electronics

इसके तहत उत्तराखंड में भी 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।

यह निर्णय न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

 

कैबिनेट के फैसले के तहत उत्तराखंड में मदन नेगी (टिहरी), नरेंद्र नगर (टिहरी), कोटद्वार) पौड़ी गढ़वाल, और द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में 4 नए केंद्रीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन 4 सेंट्रल स्कूलों में 3840 छात्र छात्राओं को पढ़ाई का मौका मिल सकेगा।

 

प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने एक्स हैंडल पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस ऐतिहासिक निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड में भी 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस निर्णय के लिए समस्त उत्तराखंडवासियों की ओर से प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट का हृदय से आभार एवं अभिनंदन। इन स्कूलों को 5,872.08 करोड़ (लगभग) की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा, जो 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे और 5,388 स्थायी नौकरियों का सृजन करेंगे। यह पहल न केवल देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगी, बल्कि दूरदराज क्षेत्रों में भी आधुनिक एवं सुलभ शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments