Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तराखंडसीएम धामी केदारनाथ के विधायक नहीं चारधाम यात्रा को बर्बाद करने के...

सीएम धामी केदारनाथ के विधायक नहीं चारधाम यात्रा को बर्बाद करने के अपराधी हैं: हरीश रावत – Sainyadham Express

ऊखीमठ । पूर्व सी एम हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा मे हो रहे उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष वोट मांगे। अपने प्रचार की शुरुवात उन्होने ओंकारेशवर मंदिर में बाबा केदार से आशिर्वाद लेकर की । इस दौरान उन्होने सबसे पहले उखीमठ में रोड़ शो किया जहाँ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा जोश दिखा। पूर्व सी एम ने दुकानों में जा जाकर हाथ जोड़ कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की । उखीमठ से आगे बढकर मद्धमेशवर घाटी के अलग अलग गाँवों में उन्होने नुक्कड़ सभाऐं और जनसम्पर्क किया । अपनी जन सभाओं में उन्होने कहा कि 2013 में भी आपदा आई थी , और तब जो सी एम थे जो आज भाजपा में है कह दिया अब दस साल से पहले केदारनाथ यात्रा नहीं शुरु हो पाएगी । लेकिन हमने कुछ ही महीनों में हमने यात्रा शुरु की । यहाँ के स्थानीय लोगों ने कहा कि यात्रा जल्दी शुरु करवाईए और केदारनाथ के लोगों के सहयोग से हमने यात्रा शुरु करवाई । हरीश रावत यहीं नहीं रुके उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 की आपदा के बाद हमने केदारनाथ के सभी रास्तों को दुरुस्त कर दिया था । लेकिन अब ये समझना मुशकिल है कि सडक में गढ्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क । पुष्कर सिंह धामी कहते हैं कि उन्हे केदारनाथ का विधायक समझा जाए । लेकिन उन्हें शर्म आनी चाहिए कि गुप्तकासी से त्रियुगीनारायण तक सड़के खस्ता हाल हैं । लोगों के बिजली के बिल गलत आ रहे हैं वो आप सही नही कर पा रहे हैं। आप यहाँ के विधायक नहीं आप चारों धामों के अपराधी है । उन्होने सवाल पूछते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को पूरी तरह से यात्रा गढबडा दी । उन्होने कहा कि केरल से शंकराचार्य यहाँ आए थे और शिव के आदेश पर केदार धाम की स्थापना की । उन्होने कहा कि आज पुष्कर सिंह धामी नए शंकराचार्य बन गए और हमारी केदारनाथ से शिला ले जाकर दिल्ली के बुराडी में केदारनाथ धाम की स्थापना करने चले हैं । इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ,पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ,पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुषप्वाण मौजूद रही ।

electronics

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments