Thursday, October 17, 2024
Homeउत्तराखंडजेल में चल रही रामलीला ‌मंचन‌ के दौरान वानर का किरदार निभा...

जेल में चल रही रामलीला ‌मंचन‌ के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी हुए फरार – Sainyadham Express

जेल में चल रही रामलीला ‌मंचन‌ के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी हुए फरार

electronics

 

हरिद्वार की जेल में चल रहा था रामलीला का मंचन, वानर बने दो खूंखार कैदी सीढ़ी लगाकर हो गए फरार, अब चल रही तलाश
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पुलिस और प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया है। हर साल की तरह इस बार भी रोशनाबाद जेल में रामलीला का मंचन चल रहा था। इसी दौरान शुक्रवार को वानर का किरदार निभा रहे दो कैदी मौका देखकर फरार हो गए। रामलीला और जेल में हो रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर दोनों भाग निकले।

हरिद्वार की जेल में कैद दो खूंखार कैदी हो गए फरार
कारागार में रामलीला मंचन के दौरान हुई यह घटना
वानर बने कैदियों ने उठाया निर्माण कार्य का फायदा

रामलीला मंचन के दौरान हरिद्वार जेल से दो खूंखार कैदी फरार हो गए। मंचन के दौरान दो वानर रूपी कैदी दीवार फांद कर भाग निकले। सभी लोग रामलीला मंचन में सराबोर थे और किसी को भी घटना का पता नहीं लग सका। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था। वहीं राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है।
यह घटना बीती रात की है। रामलीला मंचन के दौरान हरिद्वार जेल से दो खूंखार कैदी फरार हो गए। मंचन के दौरान इधर माता सीता की खोज हो रही थी, उधर दो वानर रूपी कैदी दीवार फांद कर भाग निकले। सभी लोग रामलीला मंचन के दृश्यों में सराबोर थे और किसी को भी घटना का पता नहीं लग सका।
जेल से फरार हुए आरोपियों की पहचान रुड़की निवासी पंकज और यूपी के गोंडा निवासी राजकुमार के तौर पर की गई है। ये दोनों सीढ़ी लगाकर दीवार लांघ गए। फरार हुए दोनों कैदी जघन्य अपराधों के दोषी है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आरोपियों की तलाश जारी है।

 

पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था। वहीं राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है। कैदियों की फरारी के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments