Big breaking: देहरादून में इन इलाकों में 2 दिन तक रहेंगे स्कूल बंद: देखें आदेश – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है जिसको लेकर सभी विभागों की तरह शिक्षा विभाग अलर्ट मोड़ पर है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भर में लाखों की संख्या में कावड़ यात्रा चल रही है जिससे कावड़ यात्रा मार्गों पर स्कूल कॉलेज आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों अध्यापकों और अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा जिसको मध्यनजर और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इन इलाकों में 2 दिन स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया

देखें आदेश

कांवड यात्रा 2023 में आने वाले कांवडियों / श्रद्धालुओं के दृष्टिगत शैक्षणिक संस्थान बंद करने के संबंध में।

इस कार्यालय के पत्र संख्या 474 / ए0जे0ए0 -4 / 2023-24 दिनांक 12.07.2023 में आंशिक संशोधन करते हुए दिनोंक 04 जुलाई 2023 से प्रारम्भ होने वाले कांवड यात्रा 2023 में अत्याधिक संख्या में कांवडियों / श्रद्धालुओं का आवागमन होना है. के दृष्टिगत यात्रा मार्ग अव्यस्थित / अवरुद्ध हो जाता है जिस कारण यातायात की समस्या बनी रहती है। उपरोक्त के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, प्राइवेट स्कूलों में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जनपद के अन्तर्गत पड़ने वाले कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्रों, प्राइवेट स्कूलों को दिनांक 13.07.2023 एवं 14.07.2023 को बन्द किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

About Post Author



Post Views:
84

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *