शेयर करें
उत्तरकाशी के थाना चिन्यालीसौड़ में उत्तरकाशी मार्ग पर नालूपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना SDRF को दी गई। जिसके बाद अपर उप निरीक्षक जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पहुंची।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरी कार तक पहुँच बनाई व कार में सवार एक युवक को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। घायल कैलाश ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में त्वरित रेस्क्यू किये जाने हेतु SDRF जवानों का आभार व्यक्त किया गया।
SDRF रेस्क्यू टीम में अपर उप निरीक्षक जितेंद्र गिरि, मुख्य आरक्षी मनोज चौहान, कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप सिंह व उपनल चालक जितेंद्र नेगी उपस्थित रहे।
About Post Author
Post Views:
35