शेयर करें
देहरादून। जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का हाल जानने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री और नेता शनिवार को अस्पताल पहुंचे थे। मालूम हो कि जगद्गुरु का सिनर्जी अस्पताल में तीन दिन से इलाज चल रहा है।
शुक्रवार की रात तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य
तीन दिन से सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं तुलसी पीठाधीश्वर
महाराज को आगरा से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी। पहले आगरा में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर वहां से देहरादून लाया गया। यहां उनका इलाज
‘तीन-चार दिन में पूरी तरह हो जाएंगे स्वस्थ’ सिनर्जी के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि जगद्गुरु की हालत में हर दिन सुधार हो रहा है। तीन से चार दिन में उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की उम्मीद डॉक्टर जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी निगरानी डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। में सिनर्जी अस्पताल में किया जां रहा है।
About Post Author
Post Views:
5