नैशनल फुटबॉल कोच विरेन्द्र सिंह रावत को मिला “चौंदकोट श्री सम्मान 2023” – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

स्काई गार्डन रिंग रोड देहरादून मे चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटीज द्वारा चौंदकोट कोट परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में देहरादून मे रह रहे चौंदकोट निवासियों ने बडी स॔ख्या मे भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिक्षा विद उम्मेद सिंह गुसाई जी द्वारा की गई ,सम्मेलन के मुख्य अतिथि चौंदकोट के गवाणी गाव के देहरादून मे रह रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयंत नवानी जी व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल हीरोइन वडथ्वाल,उपनल के उपप्रधान रावत थे । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया तथा इस अवसर पर महिलाओ द्वारा मांगल गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की सम्मेलन मे संस्कृति विभाग के गीत संगीत दल द्वारा अपनी सुदर प्रस्तुति की गई सम्मेलन मे चौंदकोट क्षेत्र के गवाणी गाव से सुदरियाल जी के निर्देशन मे आई बालिकाऔ द्वारा सरैं नृत्य की प्रस्तुती अत्यन्त सुदर व आकर्षक रही । सम्मेलन मे बोलते हुये डा. जयत नवानी जी ने पहाडो से हो रहै पलायन पर चिंता व्यक्त की , उन्होने कहा कि चौंदकोट समिति द्वारा सम्मानित होना उनके लिए गौरव की बात है इस अवसर पर चौंदकोट की वीरांगना तीलू रौतेली की वीरता का भी स्मरण कराया। इस अवसर पर चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटीज द्वारा चौंदकोट के विभिन्न क्षेत्रो मे काम करने वाले
उत्तराखण्ड के फेमस नैशनल फुटबॉल खिलाड़ी,इंटरनैशनल फुटबाल कोच/ जी 20 में जनभागीदारी कार्यक्रम में दमदार भाषण से भारत में प्रसिद्ध हुवे, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के करेंट अफेयर्स मे नाम दर्ज विरेंद्र सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता
सुरेन्द्र सिंह रावत, डा.नरेश रावत , नीरज पाथरी , एडवोकेट अरंणा नेगी, पुनम कैतूरा, पूनम चौहान, आदि युवाओ को चौंदकोट श्री सम्मान से सम्मानित किया गया ।
फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने तह दिल से धन्यवाद दिया समिति को और कहा की अपनी जन्मभूमि से ये महान अवार्ड मिलना गौरव की बात है हम लगातार 24 सालो से उत्तराखंड के लाखो युवाओं को नशे से दूर किया है, खेल के प्रति जागरूक किया है सरकारी और गैर सरकारी विभाग में लगाया है, खिलाड़ी कोच ओर रेफरी का भविष्य बनाया है सम्मेलन का संचालन तीर्थ सिह रावत व जयवीर सिह रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस मौके पर , विमल सिंह रावत हेड मास्टर जूनियर हाईस्कूल, जयदीप सिंह रावत डिप्टी कमिश्नर, प्रदीप रावत, नरेन्द्र रावत विनोद धस्माना नवीन नैथानी , टी.एस. नेगी आदि मौजूद रहे ।

About Post Author



Post Views:
276

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *