पद्म श्री अवार्ड 2024 के लिए नॉमिनी विरेन्द्र सिंह रावत का हुवा था – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है और उसके उचित विकास के लिए 25 साल से जीवन समर्पित किया हुवा है उत्तराखंड के फेमस खिलाडी, कोच और रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने, रावत ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा प्रतेक वर्ष देश से अलग अलग क्षेत्र मे बेहतरीन काम करने वाले व्यक्तियों को पदम् श्री पुरुष्कार से देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है इसी कढ़ी मे रावत ने भी अपना आवेदन ऑनलाइन किया था विगत 2023 के अप्रैल माह मे जिसका आई डी नंबर था 227689 और राज्य सरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, खेल निदेशक, मुख्यसचिव को मेल के द्वारा अवगत कराया था और कई अधिकारीयों से वार्तालाप भी हुई थी सभी ने हामी भी भरी थी रावत को भी उम्मीद और आशा थी की राज्य खेल फुटबाल के लिए रावत ने खिलाड़ियों कोचों, रेफ्रीयों का भविष्य जो बनाया है और बड़ी बड़ी फुटबाल की प्रतियोगिता भी कराई है जिसके कारण रावत को देश के लगभग 15 राज्य से, एन जी ओ से, स्कूल से इंस्टिट्यूट से, मिडिया एवं आदि संस्थाओ 55 इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है और आज भी निरंतर खिलाड़ियों के भविष्य के दिन रात लगे रहते है की उनका चुनाव पदम् श्री अवार्ड 2024 के लिए चुना जायेगा, रावत ने खेल के विकास के लिए नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जमीन बेचीं, जेल गया, शोषण सहा, कई बार घायल हुवा लेकिन हार नहीं मानी युवाओं के लिए प्रेरणा दायक व्यक्ति है, समाज को जागरूक करते है
उत्तराखंड से एक मात्र विरेन्द्र सिंह रावत ने ही आवेदन किया था पदम् श्री अवार्ड के लिए, रावत ने दुःख जाहिर किया देश के एक महान अवार्ड से हमें वंचित होना पड़ा कहा कमी थी हमारे पास, जबकि 110 व्यक्तियों देश भर से चुने गए
रावत ने कहा की हार नहीं मानेंगे और निरंतर युवाओं के भविष्य के लिए समाज के हित के लिए काम करते रहेंगे

About Post Author



Post Views:
26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *