बजीरा गांव मे किया गया चक्रव्यूह का सुन्दर मंचन – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

रामरतन पंवार/जखोली

जखोली।विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत बजीरा में 16 दिवसीय पांडव लीला के 13वें दिन बुधवार को चक्रव्यूह का मंचन किया गया। जिसमें कौरवों की ओर से वीर अभिमन्यु को छल से मारने का मार्मिक मंचन किया गया। महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य अर्जुन की अनुपस्थिति में पांडवों को पराजित करने के लिए चक्रव्यूह की रचना करते हैं। वीर अभिमन्यु चक्रव्यूह में प्रवेश करते हुए सभी द्वारों पर खड़े कौरव सेना को पराजित करता है। लेकिन सातवें द्वार पर पहुंचते ही कौरव महारथी एकजुट होकर छल से अभिमन्यु का निर्दयता से वध कर देते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागेन्द्र इंका बजीरा के सेवानिवृत प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने कहा है कि चक्रव्यूह मंचन करना असत्य पर सत्य की जीत है। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक परम्पराएं जीवित रहती हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागेन्द्र इंका बजीरा के सेवानिवृत प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत व अन्य उपस्थित अतिथियों ने राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी का नोप्रूफ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, नोप्रूफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार,विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भण्डारी, प्रधानाचार्य रतनमणी काला,भाजपा मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा,नागेन्द्र देवता रावल बसंत सिंह राणा,प्रधान दिनेश चौहान, प्रबंधक भगतसिंह पुण्डीर,आचार्य पंडित विनोद थपलियाल,अमित रावत,डा.दीनदयाल भण्डारी, कार्यक्रम संचालक सतीश राणा, समिति अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह नेगी,जयकृत नेगी डॉ.जेपी चमोली, जेपी चन्द्रवाल,पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा,महावीर राणा, युवक मंगल दल अध्यक्ष भगतसिंह राणा,मनोज नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी,सचिन रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

About Post Author



Post Views:
1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *