शेयर करें
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज नई सरकार की ताजपोशी है। मध्यप्रदेश में मोहन यादव सुबह 11.30 बजे तो छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुंचे हैं।
शपथग्रहण में शामिल होने पहुंचे सीएम धामी
मोहन यादव के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भोपाल पहुंच गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भोपाल पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भोपाल पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भोपाल पहुंच गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी उमा भारती
उमा भारती शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण आया है। आप सबको विदित ही है कि मुझे पीठ में स्लिप डिस्क होने के कारण उठने बैठने की अत्यधिक सावधानी रखने का चिकित्सकों का निर्देश है। इसलिए मैं इस समारोह में अनुपस्थित रहने के लिए मजबूर हूं, लेकिन नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को शुभकामनाएं।’
शिवराज बोले मित्रों अब विदा
मध्यप्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पौधरोपण किया, जैसा की वे पिछले कई सालों से करते आए हैं। यहां उन्होंने कहा, नए मुख्यमंत्री जी को बधाई। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत है। आज प्रदेश के विकास, समृद्धि और कल्याण का पौधा लगाया है, अब मित्रों अब विदा जस की तस धर दीनी चदरिया।
शपथग्रहण से पहले विष्णुदेव साय ने लिया मां का आशीर्वाद
शपथ ग्रहण समारोह के पहले विष्णुदेव साय ने अपनी मां जसमनी देवी का आशीर्वाद लिया. पुरेना स्थित निवास स्थान पहुंचकर उन्होंने अपनी माता जसमनी देवी का आशीर्वाद लिया। अपने बेटे की सफलता से भावुक मां ने उन्हें गले लगा लिया और आशीर्वाद दिया। फिर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की।
About Post Author
Post Views:
18