शेयर करें
उत्तराखंड की पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक कायम है। गुलदार का आतंक इतना बढ़ गए हैं कि दिनदिहाड़े भी लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ताजा मामला चिन्यालीसौड प्रखंड के खालसी गांव का है जहां मायके जा रही महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार ने पैर पर पंजा मारकर महिला को लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की।
आपको बता दें कि महिला गढवालगाड से अपने पति के साथ बाइक से ज रही थी। साथ में बेटा भी था। तभी गुलदार ने पीछे से महिला पर झपट्टा मार दिया। छह महीने पहले भी पास के गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।
About Post Author
Post Views:
15