सिद्धि बसु गुरु माता के तृतीय भव्य और दिव्य जागरण रानीपोखरी नागाघेर कार्यक्रम में रेशमा शाह, वीरेंद्र डंगवाल, रामकोशल, रेशमा भट्ट के जागरों भजनों पर जमकर अवतरित हुए देवी देवता – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देहरादून:सिद्धि बसु गुरु माता बद्रीनाथ धाम रानी पोखरी नागाघेर को रविवार को तीसरे भव्य और दिव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजक मंडली द्वारा सबसे पहले ढोल दमांऊ की थाप पर सभी कलाकारों का फूलमआओं और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया,कार्यक्रम में उत्तराखंड के जाने-माने कलाकारों ने अपने जागर भजनों पर जमकर झूमें और देवी-देवता अवतरित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध लोकगायक वीरेंद्र डंगवाल ने गणेश वंदना से किया वहीं कार्यक्रम में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित) उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका रेशमा शाह ने ढोल दमांऊ की थाप मां भगवती के जागरण की स्तुति गाकर माहोल को भक्तिमय बनाया है और रेशमा के जागर पर पंडाल में बैठी कई मातृ शक्तियों पर देवी देवता अवतरित हुए , कार्यक्रम में युवा गायक रामकोशल ने मठियांणा भगवती का जागर सभी देवी देवताओं का सुमिरन किया, साथ ही कार्यक्रम में ऋषिकेश से आई युवा गायिका रेशमा भट्ट ने भी मां भगवती का जागर गाकर पूरा पंडाल सिद्धि बसु गुरु माता की भक्ति में डूब गया था कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की धर्मपत्नी सुमन उनियाल जखोली ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद ग्रहण किया, सिद्धि बसु गुरु माता की शक्ति इतनी अपार है की जब डॉक्टर हार मानते हैं तब माता अपने चमत्कार से इंसान को ठीक कर देते हैं उत्तराखंड के एक कैबिनेट मंत्री की बेटी का इलाज जब डॉक्टर ना कर पाए तब वह मां सिद्धि बसु गुरु माता के दरवार में आए जहां मां का आशीर्वाद मिला और आज कैबिनेट मंत्री की बेटी शत प्रतिशत ठीक हो गई है ,, शक्ति है तो भक्ति है तब से मंत्री जी का परिवार माता पर अटूट विश्वास और श्रद्धा रखता है से ऐसे कई दर्जनों उदाहरण हैं जो माता के आशीर्वाद से ठीक हुए हैं, कार्यक्रम का संचालन युवा कवि दीपक कैन्तुरा ने किया संचालन के दौरान दीपक कैन्तुरा ने लोगों से अपने बच्चों को उनके माता-पिता को अपने भाषा संस्कृति से जोड़े रखने की अपील की संचालन के दौरान दीपक कैन्तुरा ने जनता की फरमाइश पर कन्या भ्रूण हत्या पर स्वरचित कविता सुनाई जो दर्शकों को खूब पसंद आई है । रेशमा शाह, वीरेंद्र डंगवाल, रामकोशल, और रेशमा भट्ट के हर गीत पर जमकर देवी देवता अवतरित हुए साथ ही इनके गीतों जागरों भजनों फर पूरा पंडाल जमकर झूमा, जागरण कार्यक्रम में मां सिद्धि बसु गुरु माता के भक्त दूर दूर से मां के आशीर्वाद के लिए आए हुए थे।

About Post Author



Post Views:
14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *