शेयर करें
बड़ी खबर: धामी सरकार ने इनके लिए की कल छुट्टी की घोषणा इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈👈
दीपक कैन्तुरा, रैबार पहाड़ का
देहरादून- जनपद रुद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक के त्यूंखर गांव का रहने वाला पिंकू लाल पिछले दिनों देहरादून में करंट के चपेट में आ गया,जिससे पिंकू का एक पांव और एक हाथ पूरी तरह झूलस गया जिसके बाद उनको देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां डॉक्टरों ने कहा कि एक हाथ और एक पांव को काटना पड़ेगा,जब पिंकू स्थिति ज्यादा खराब हुई तो पिंकू को तत्काल दिल्ली के सफरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया,
उत्तराखंड में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए शुरू होगी मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈👈👈
पिंकू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं ,पिंकू के इस संकट की घड़ी में पिंकू के सहयोग के लिए त्यूंखर विकास समिति,और नौसारी ग्राम सुधार समिति और समिति के अध्यक्ष विक्रम राणा के प्रयास से मदद के हाथ बढ़ाए जनपद रुद्रप्रयाग के मखेत लस्या निवासी जो वर्तमान में आँस्ट्रेलिया में हैं,जिनहोंने पिंकू के इलाज के लिए व्यक्तिगत तौर पर 15 हजार रुपए दिए वही श्री मकान सिंह राणा जो अभी आसाम में अपना ब्यवसाय करते हे उनके द्वारा 7500 और हयात सिंह राणा मुंबई से 5500 और लक्षमण सिंह राणा जो अभी दुबई में उनके द्वारा 5000 वहीं 3 हजार कुलदीप राणा समेत नौसारी समिति द्वारा कई लोगों ने अपने सामार्थय से पिंकू की मदद कर रहे हैं।
कल से होगा आठवें तल्ला नागपुर महोत्सव का भव्य और दिव्य आगाज, लोकगायिका पूनम सती,सौरव मैठाणी समेत स्थानीय कलाकार लगाएंगे मेले में चार चांद, दिखेंगे संस्कृति के भांति भांति के रंग इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈👈
,यदि आप भी पिंकू की मदद करना चहाते हैं तो उनके गुगल पे नंबर पर आर्थिक सहयोग कर सकते हैं ,इस संकट की घड़ी में हमारी मदद पिंकू को नया जीवन प्रदान कर सकती है ,रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल आप से अपील करता है कि पिंकू की अधिक से अधिक मदद करें।
राजेश्वरी देवी w/o श्री पिंकू लाल
A/C 404302010066735
IFSC CODE UBIN0540439
BRANCH , BUDHNA
About Post Author
Post Views:
65