खुलासा:देहरादून में भूमाफियाओं ने चली चाल, प्लॉट बेचकर भूमाफिया ने स्टांप ड्यूटी में किया गोलमाल ,I AS, IPS फंसाने के लिए बुना खतरनाक जाल,1500पेड़ो की चढ़ाई बलि, भू माफिया में मची खलबली – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

पौंधा में भूमाफिया ने स्टांप ड्यूटी में किया गोलमाल, कई IAS, IPS बेचे अवैध प्लॉट, बिना अनुमति काट डाले 1500 पेड़

सर्किट रेट 6800 रुपये प्रति वर्ग मीटर है जबकि यहां केवल 5000 रुपये की दर से स्टाम्प वसूला गया है।इस भूमि को लेकर विकासनगर में सिविल कोर्ट में मामला चला। इसमें बिल्डर एससी माथुर ने अपील की थी कि भूमि को उचित माध्यम से खरीदा गया है लेकिन अदालत ने उसकी अपील को खारिज कर दिया।

आरटीआई के दस्तावेजों के मुताबिक इस मामले में भूमि धोखाधड़ी समन्वय समिति पौड़ी गढ़वाल के अपर आयुक्त प्रशासन ने देहरादून के जिलाधिकारी को 2021 से 23 जुलाई 2022 लगातार पत्र भेजे कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये थे, लेकिन अब तक इस मामले की जांच नहीं हुई है। एडवोकेट विकेश नेगी के अनुसार इस मामले में नौकरशाहों से भी ठगी हुई है। साथ ही जमीन खुर्द-बुर्द के साथ ही अवैध तरीके से डेढ़ हजार पेड़ काट दिये गये। उन्होंने कहा कि स्टाम्प डयूटी में भी गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

About Post Author



Post Views:
78

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *