शेयर करें
जखोली। विकासखण्ड मुख्यालय में अपनी विकास समिति जखोली द्वारा आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जयंती क्लब ने जखोली क्लब को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। मुख्य अतिथि राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। शनिवार को ब्लाक प्रांगण में खेले गए फाइनल मुकाबले में जयंती ने जखोली को 3-0 से हराकर खिताब जीता है। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मैच में जखोली ने पौंठी को व जयन्ती ने भरदार क्लब को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने आयोजक समिति व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलता है। उन्होंने समिति को सम्पूर्ण सहयोग करने का आह्वान करते हुए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया है। विशिष्ट अतिथि नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि खेल प्रतियोगिता आयोजन से जहां क्षेत्रीय खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलता है,वहीं युवा पीढ़ी में अनुशासन व सहयोग की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रधान बच्चवाड़ रणजीत सिंह रावत ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने भविष्य में भी ओर बेहतर प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आश्वासन युवा पीढ़ी को दिया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी नरेंद्र गहलावत,शैलेन्द्र सकलानी,सामाजिक कार्यकर्ता धूम सिंह रावत,शिक्षक मनमोहन गुसाईं,पीएस रावत, संदीप, महेंद्र किशोर, धनपाल नेगी, अनिल रावत,डा.दीनदयाल भण्डारी,वरुण रावत,सूर्जन राणा,विजय नेगी,मकान रावत,राजेन्द्र राणा,मदन रावत, युद्धवीर राणा आदि मौजूद थे।
About Post Author
Post Views:
27